Dream Girl 2: 'पूजा' की अदाओं के आगे Gadar 2 ने टेके घुटने, फिल्म ने चौथे दिन किया इतनी दमदार कलेक्शन

Dream Girl 2: 'पूजा' की अदाओं के आगे Gadar 2 ने टेके घुटने, फिल्म ने चौथे दिन किया इतनी दमदार कलेक्शन

Dream Girl 2: बीते तीन हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 छाई हुई है। साथ ही अक्षय कुमार की कॉमेडी सोशल फिल्म OMG 2 भी कड़ी टक्कर दे रही है। लेकिन, इस शुक्रवार यानी 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 ने दोनों फिल्म की कमाई पर काफी असर डाला है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा ने बॉक्स ऑफिस पर कंप्टीशन का सामना करते हुए मजबूती से टिकी हुई है।

4 दिन में गदर-2 को पछाड़ा

दरअसल ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पहले दिन का कलेक्शन 10.69 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 14.02 करोड़ की कमाई थी। तीसरे दिन रविवार को फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ रहा है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 4.70 करोड़ की अनुमानित कमाई की है।

ड्रीम गर्ल 2’ की कहानी

दरअसल ड्रीम गर्ल2 की कहानी की बात करें तो इसमें मथुरा का एक छोटे शहर का लड़का, करम, अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है, जिसने लगभग सभी से पैसे उधार लिए हैं। दूसरी ओर, वह परी से बेहद प्यार करता है, जिसके पिता ने उससे शादी करने के लिए शर्तें रखी हैं। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, करम पूजा बनकर सामने आता है। इसके बाद जो ड्रामा शुरू होता है वो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है।

फिल्म के स्टार कास्ट

फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी ने अहम रोल प्ले किया है।

Leave a comment