
Ajay Devgn:बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी नई फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इसमें एक्टर जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आएंगे। इस बीच अजय देवगन ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। एक्टर ने 'भोला यात्रा' शुरू की है जिसके तहत आज उन्होंने मुंबई से 'भोला ट्रक' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, जिन पर फिल्म के पोस्टर्स लगे हैं।
मेकर्स ने निकाला फिल्म के प्रमोशन का अनोखा तरीका
दरअसल मेकर्स ने रिलीज से पहले भोला यात्रा की शुरुआत की है। 'भोला' के ट्रक को ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ शहरों में भेजा जा रहा है। ट्रक को हर एक शहर में एक प्रसिद्ध जगह पर खड़ा किया जाएगा और शहरों के लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का आयोजन भी किया जाएगा।
भोला के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
बता दें अजय देवगन (Ajay Devgn) पिछली बार फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 'भोला' (Bholaa) के बाद अजय देवगन फिल्म सिंघम अगेन में दिखेंगे, जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इसमें दीपिका पादुकोण अजय देवगन की हिरोइन होंगी. ये मूवी इसी साल फ्लोर पर जा सकती है। सिंघम अगेन में अजय देवगन एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखेंगे।
Leave a comment