Entertainmnet: बिग बॉस में इस समय कपल की जोड़ी काफी नजर आ रही है। हालांकि वह झगड़ते नजर आ रहे है। इसको लेकर कुछ फैंस इसका मजा ले रहे है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है। ऐसे में बिग बॉस की और से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता और विक्की झगड़ते नजर आ रहे है। लेकिन इस वीडियो में हैरान कर देने वाली बात यह है कि अंकिता विक्की को लात मारती है। साथ ही विक्की को कहती है कि तुम भूलकर जाओ कि हम शादीशुदा है।
अंकिता ओर विक्की के रिश्ते में दरार!
दरअसल शेयर किए गए प्रोमो में बिग बॉस को कहते हुए सुना जा सकता है, ''कहानी का नया मोड़ आपके सामने है.'' इसके बाद पता चला कि अब विक्की दिमाग वाले पड़ोस में रहेगा। बिग बॉस घर वालों को एक संदेश भी भेजते हैं, जिसमें लिखा है, 'अगर मैंने विक्की भैया को अपने दिमाग वाले घर में नहीं भेजा होता तो मैं और क्या करता।' इसके बाद बिग बॉस अंकिता की टांग खींचते हैं और पूछते हैं कि वह इतनी उदास क्यों हैं। जिससे उन्हें प्यार हुआ वो वहीं डांस कर रहे हैं और बेहद खुश हैं हालांकि, बाद में जब विक्की अंकिता को समझाने आते हैं तो अंकिता चिढ़ जाती हैं। "मत करो," वह कहती है। मैं लात मारूंगा।
‘आज से तुम अलग हो, मैं अलग हूं’
आँख से ओझल हो जा। तुम सचमुच स्वार्थी और मूर्ख हो। तुम्हारे साथ रह कर सचमुच मेरी किस्मत ख़राब हो गयी। भूल जाओ कि हम शादीशुदा हैं। उन्होंने कहाआज से तुम अलग हो, मैं अलग हूं। आप बिलकुल सही थ. बिल्कुल शातिर। तुमने मेरा उपयोग किया है। प्लीज यहां से चले जाओ।' इसके बाद विक्की अंकिता को मनाने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन अंकिता उनकी बात नहीं मानतीं।
Leave a comment