
Alia Bhatt Maternal Grandfather Died : आलिया भट्ट के परिवार के ऊपर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, एक्ट्रेस के नाना और सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ राजदान एक लम्बी बीमारी से लड़ते लड़ते अस्पताल में दम तोड़ दिया। आलिया के नाना की उम्र 95 साल थी। इस दुखद खबर की जानकारी सोनी राजदान ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
आलिया भट्ट की मां ने दी जानकारी
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फोटो शेयर कर लंबी पोस्ट लिखी है। सोनी ने लिखा है, “ डैडी, ग्रैंडपा, निंदी, धरती पर हमारे एंजेल, आपको अपना कहने के लिए हम बहुत आभारी हैं।अपनी चमकीली ग्लो में डूबी हुई लाइफ जीने के लिए बहुत आभारी हूं। आपकी दयालु, स्नेही, जेंटल और हमेशा वाइब्रेंट आत्मा का टच पाकर ब्लेश हूं। आप अपने साथ हमारा एक पीस ले गए हैं लेकिन हम आपकी आत्मा से कभी अलग नहीं होंगे। यह हम सभी में रहेगा और हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि वास्तव में जीवित रहने का क्या मतलब है। आप जहां भी हों – अब वह आपकी उस खूबसूरत हंसी के कारण हैप्पी प्लेस होगा। सिल्ली, ब्यूटिफुर, फनी बॉय वी लव यू, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते।”
एक्ट्रेस ने कही ये बात
वही दूसरी तरफ आलिया भट्ट ने भी अपने नाना को याद करते हुए उनकी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आलिया के नाना केक काटते नजर आ रहे हैं और वे सबको स्माइल करने के लिए भी कह रहे हैं। वीडियो में रणबीर कपूर भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ आलिया ने अपने नाना के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है।आलिया ने लिखा है, "93तक गोल्फ खेला, 93तक काम किया, सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया, बेहतरीन कहानियां सुनाईं, वायलिन बजाया, अपनी पोती के साथ खेला, उनके क्रिकेट से लव, उनकी स्केचिंग से लव, उनकी फैमिली से लव और लास्ट मोमेंट तक.. अपने लाइफ से प्यार किया!मेरा दिल दुख से भरा है, लेकिन खुशी से भी भरा है.. क्योंकि मेरे नाना ने हमें खुशी दी है और इसके लिए धन्य और आभारी महसूस करते हैं कि हमे उनकी दी हुई रोशनी में पले बढ़े!"बता दें बीते कुछ दिनों से आलिया भट्ट के नाना की तबीयत खराब चल रही थी जिसके वजह से उन्होनें अपने सारे कार्यक्रम के प्लान को कैंसिल कर दिया था।
Leave a comment