
Elon Musk Gets Setback From Court:एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को तगड़ा झटका लगा है। फ्लोरिडा के मियामी कोर्ट ने टेस्ला को बड़ा झटका देते हुए ऑटोपायलट कार हादसे में 243 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने का आदेश जारी किया है। यह मामला 2019 का है जब फ्लोरिडा के लार्गो में टेस्ला मॉडल S सेडान ऑटोपायलट मोड में चलते हुए एक SUV से जा टकरा गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 22 साल की नाइबेल बेनावाइड्स की जान चली गई थी। जबकि उसका बॉयफ्रेंड डिलन एंगुलो घायल हो गया था।
बता दें कि इस केस की सुनवाई चार साल तक चली। जूरी ने जांच के बाद माना कि टेस्ला के ऑटोपायलट सिस्टम में दिक्कत थी और हादसे के लिए केवल ड्राइवर को जिम्मेदार नहीं ठहराया सकता है। हालांकि कंपनी ने कोर्ट में तर्क दिया कि ड्राइवर उस वक्त फोन का उपयोग कर रहा था। लेकिन, कोर्ट ने यह दलील खारिज करते हुए कहा कि तकनीकी खामी की वजह से भी हादसा हुआ है।
कैसे हुआ था हादसा?
दरअसल, साल 2019 में लार्गो शहर में टेस्ला की मॉडल S सेडान ऑटोपायलट मोड में चल रही थी। गाड़ी ने अचानक सामने से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही नाइबेल बेनावाइड्स की जान चली गई। वहीं, उसके बॉयफ्रेंड डिलन एंगुलो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने न सिर्फ टेस्ला की ऑटोपायलट तकनीक की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, बल्कि कंपनी पर सिस्टम की खामियों को छिपाने का भी आरोप लगा।
केस कब और कैसे शुरू हुआ?
2021 में पीड़ित परिवार ने टेस्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित परिवार नेआरोप लगाया कि कंपनी ने ऑटोपायलट सिस्टम में मौजूद खराबी को छिपाया और इस हादसे से जुड़े डेटा व वीडियो फुटेज को खत्म कर दिया गया। परिवार के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि अगर टेस्ला ने पहले ही अपनी तकनीक में खामी की बात स्वीकार की होती तो हादसे को टाला जा सकता था।
Leave a comment