Lok Sabha Election: सपा ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election: सपा ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

Samajwadi Party Candidate: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, शिवावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर तिवारी को टिकट दिया गया है जबकि संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ ​​पप्पू निषाद को टिकट दिया गया है। इसके अलावा सलेमपुर से सपा ने रमाशंकर राजभर को मैदान में उतारा है।वहीं जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा को और मछलीशहर से अखिलेश ने प्रिया सरोज को टिकट दिया है।

कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज को बनाया गया उम्मीदवार

आपको बता दें कि दो दिन पहले समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। अखिलेश यादव ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को मैदान में उतारा है। पुष्पेंद्र सरोज बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं।

सपा 63 सीटों पर लड़ रही है चुनाव

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। सपा अब तक कई सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है। इसकी शुरुआत बदायूँ से हुई। पहले यहां से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन बाद में उनका नाम हटा दिया गया और शिवपाल यादव को टिकट दे दिया गया।

वहीं, पिछले हफ्ते भी एसपी ने बागपत सीट पर उम्मीदवार बदल दिया था। पहले यहां मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया था, उनका टिकट काटकर उन्होंने अमरपाल शर्मा पर भरोसा जताया है। इस सीट से आरएलडी ने राजकुमार सांगवान को मैदान में उतारा है। वह एनडीए के उम्मीदवार हैं।

Leave a comment