Ekta Kapoor Show Hum Paanch Will Back On TV : एक बार फिर आ रहा है ‘हम पांच’, एकता कपूर ने दी जानकारी

Ekta Kapoor Show Hum Paanch Will Back On TV : एक बार फिर आ रहा है ‘हम पांच’, एकता कपूर ने दी जानकारी

नई दिल्ली :  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके चलते इस समय पूरे भारत की जनता अपने-अपने घरो में कैद है, यानि उनको बिना किसी आवश्यक काम के घर से बाहर निकलने अनुमति नही है. वहीं ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में बोर फील कर रहे हैं.  ऐसे में अब जी टीवी पर एकता कपूर की पुरानी कॉमेडी टीवी सीरीज हम पांच भी वापस आ रही है.

आपकों बता दें कि, लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत और शक्तिमान जैसे सीरियल्स की मांग की गई थी जिसके बाद उसे प्रसारित करने की अनुमति दे दी गई. वहीं अब जी टीवी पर एकता कपूर की पुरानी कॉमेडी टीवी सीरीज हम पांच भी वापस आ रही है. एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शो की कास्ट में शामिल एक्ट्रेस राखी टंडन शो की दूसरी एक्ट्रेस भैरवी रायचूर से बात कर रही होती हैं.

इस दौरान दोनों बातचीत में एक दूसरे की खैरियत पूछती हैं और कुछ बातें करती हैं जो शो से जुड़ी आपकी पुरानी यादें ताजा कर देगी. एकता कपूर ने इसके बारे में बताया कि हम पांच काफी पुराना सीरियल है. उन्होने यह  बताया कि वह टीन ऐज में थीं जब उन्होने वह सीरियल बनाया. उन्होंने कहा- मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं कि जब लोग बचपन की यादों वाला शो कहते हैं तो मैं भी इससे इत्तेफाक रखती हूं. मेरा भी बचपन था और मैं अभी भी बड़ी नहीं हूं. मगर जब मैंने ये शो बनाया उस समय में सिर्फ 17 साल की थी.

Leave a comment