ED ने CM केजरीवाल को भेजा सातवां समन, इस तारीख को बुलाया

ED ने CM केजरीवाल को भेजा सातवां समन, इस तारीख को बुलाया

Arvind Kejriwal: शराब घोटाले मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद को एक बार फिर समन भेजा है। ईडी की तरफ से सीएम केजरीवाल को ये सातवां समन है। प्रवर्तन निर्देशालय ने 26 फरवरी को आप नेता को बुलाया है।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। ईडी खुद कोर्ट गई है। ईडी बार-बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। दरअसल, हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसको लेकर कोर्ट ने केजरीवाल को समन दिया था और इसमें सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे।

कोर्ट से मांगा था समय

 उस दौरान सीएम केजरीवाल ने बजट सत्र का हवाला देते हुए फिजीकल तौर पर पेश होने के लिए थोड़ा समय मांगा था। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 16मार्च को होनी है।

भेजे जा चुके 6 समन

वहीं इससे पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को छठवां समन जारी करते हुए 19फरवरी को पूछताछ करने के लिए बुलाया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी ने पहली बार 2 नवंबर, 2023 को तलब किया था, लेकिन उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए नजरअंदाज कर दिया और ईडी के सामने पेश होने के बजाय, वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक रैली को संबोधित करने चले गए। इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर उन्हें 21 दिसंबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय केजरीवाल पंजाब के होशियापुर में किसी कार्यक्रम में थे और इस बार भी वह उपस्थित नहीं हुए।

इसके बाद उन्हें 3 जनवरी, 18 जनवरी और फिर 2 फरवरी 2024 को समन जारी किया गया, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को शराब नीति को अंतिम रूप देने के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी और इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा पार्टी ने अपने गोवा चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया था।

Leave a comment