Nepal Earthquake: मंगलवार की सुबह ताइवान की राजधानी ताइपे में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई। ताइवान के मौसम ब्यूरो को मुताबिक, भूकंप का केंद्र द्वीप के पूर्व तट के पास समुद्र में था। वहीं इस भूकंप से कोई नुकसान होने की खबर नहीं हैं। दूसरी तरफ नेपाल में भी एक बार फिर भूकंप की वजह से धरती हिली।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल की राजधानी काठमांडू में सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। गौरतलब है कि ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास है और यह इलाका भूकंप के प्रति संवेदनशील है। साल 2016 में दक्षिणी ताइवान में भूकंप आया था उस दौरान 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे वहीं साल 1999 में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 2000 से अधिक लोग मारे गए थे।
रविवार से आ रहे भूकंप के झटके
नेपाल की बात करें तो नेपाल में रविवार से लगातार भूकंप आ रहा है। बीते रविवार के दिन 6.1 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों के कारण राजधानी काठमांडू दहल गया था। भूकंप के वजह से करीब 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था।
लोग घरों से बाहर आ गए
धादिंग जिले के सबसे वरिष्ठ नौकरशाह बद्रीनाथ गैरे ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमने बहुत तेज़ झटके महसूस किए। कुछ लोग अपने घरों से बाहर आ गए। ये झटके बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए, साथ ही भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किये गये थे। भूकंप 13 किमी (8.1 मील) की गहराई पर था।
Leave a comment