‘स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग ना करें’,Rahul Gandhi ने की खास अपील

‘स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग ना करें’,Rahul Gandhi ने की खास अपील

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का स्मृति ईरानी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने सभी से अपील की है कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग ना करें। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हार जीत एक जीवन का हिस्सा है और ये लगा रहता है।

मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।’

स्मृति ईरानी को किया जा रहा था ट्रोल

बता दें, अमेठी चुनाव में हार के बाद स्मृति ईरानी को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। जिसको देखते हुए राहुल गांधी ने लोगों से ये अपील की है। अमेठी में कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने यहां से शानदार जीत हासिल की थी। उन्होंने स्मृति ईरानी को 167196 लाख वोट से हराया था।

खाली कर दिए सरकारी आवास

दूसरी तरफ, स्मृति ईरानी के साथ साथ चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने लुटियंस दिल्ली से अपने सरकारी बंगले को खाली कर दिया है। गुरुवार को सरकार में शामिल नए मंत्रियों को बंगले आवंटित करने के लिए एक बैठक हुई थी। जिसमें केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर को 3, कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित बंगला दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। ये बंगला पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पास था।

Leave a comment