Diabetes Treatment: डायबिटीज के मरीजों को मिलेगी इंसुलिन के दर्द से निजात, आ रहा है दुनिया का पहला स्प्रे

Diabetes Treatment: डायबिटीज के मरीजों को मिलेगी इंसुलिन के दर्द से निजात, आ रहा है दुनिया का पहला स्प्रे

Diabetes Treatment: डायबिटीज जिसे शुगर भी कहा जाता है। ये बीमारी अनुवांशिक भी होती है और खराब जीवनशैली के कारण भी सकती है। ऐसे में डायबिटीजसे पीड़ित लोगों के लिए एक राहत देने वाली खबर है।संभावना जताई जा रही है कि आने वाले 2-3 सालों में इंसुलिन स्प्रे आ सकता है।इस पर ट्रायल किया जाना है। अगर ये रिसर्च कामयाब हो जाता है तो उससे काफी डायबिटीज के पेशेंट को राहत मिलेगी। इसकी मदद से मरीज को इंजेक्शन का दर्द नहीं झेलना पड़ेगा वे स्प्रे के माध्यम से इंसुलिन की डोज ले सकेंगे।

दुनिया का होगा पहला स्प्रे

दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कंपनी NiedlFree Technologies Pvt Ltd कंपनी ने बगैर सुई वाली ओरल इंसुलिन स्प्रे बनाने का दावा पेश किया है। दावे के अनुसार,ये दुनिया का पहला स्प्रे होगा। जिसकी मदद से आप अपने ब्लड शुगर लेवल को दो से तीन सालों में कंट्रोल कर सकेंगे। इस इंसुलिन स्प्रे का नाम Ozulin  रखा गया है।इसको खासतौर पर जानवरों और मनुष्यों पर इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है।

सह-संस्थापक ने अपने बयान में यह कहा

NiedlFree के सह-संस्थापक और निदेशक और ट्रांसजीन बायोटेक के सीएमडी डॉ. के कोटेश्वर राव ने एक जाने माने अखबार के माध्यम से कहा है कि कि कंपनी ने पहले ही सुरक्षा और टॉक्सिकोलॉजी स्टडीज अध्ययन करने की मंजूरी के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन में आवेदन कर दिया है।

ट्रायल की मांगी अनुमति

कंपनी ने फिलहाल इस स्प्रे का ट्रायल करनेकेंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठनमें आवेदन कर ट्रायल की अनुमति मांगी है। अगर यह स्प्रे अपना सफल ट्रायल करके मार्केट में आ जाता है तो यह करोड़ो की आबादी के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि पूरी दुनिया में करोड़ो की जनसंख्या डायबिटीज से पीड़ित है और ये स्प्रे उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।

Leave a comment