
Delhi Rain:दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह के समय जबरदस्त बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जहां एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। साथ ही सड़कों पर पानी भर जाने के बाद गाडियों की रफ्तार भी थम गई।
दिल्ली में बारिश की वजह से गाडियों की रफ्तार थम गई है। सुबह के समय लोगों को ऑफिस जाते वक्त ट्रैफिक जाम का समाना करना पड़ा सकता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभवाना जताई गई है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा, मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर राजस्थान और इससे सटे दक्षिणी हरियाणा के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। साथ ही, मानसून ट्रफ जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है। उसके उत्तर की ओर बढ़ने और राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली/एनसीआर से गुजरने की संभावना है।
Leave a comment