Delhi Rain: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Monsoon: दिल्ली-एनसीआर मे बुधवार को झमाझम बारिश हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार की दोपहर कहीं तेज तो कही धीमी बारिश हुई। इसी प्रकार नोएडा गाजियाबाद और गुरूग्राम फरीदाबाद में भी कई जगह मूसलाधार बारिश तो कुछ स्थानों पर शॉवर गिरने की सूचना मिली है। इस समय दिल्ली एनसीआर में 57 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान मौसम ने तीन दिन पहले ही दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जताया था।

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में सोमवार से ही मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। अब बुधवार को झमाझम बारिश ने दिल्ली एनसीआर में दस्तक दी है। इस बारिश की वजह से यहां के लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली है। हालांकि, कइ इलाकों में जलभराव की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, कल यानी गुरूवार चार जुलाई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है। इसी प्रकार अधिकतम तापमान भी 35.77 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कूल-कूल रहेगा वीकेंड

इसी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आज शुरू हुई बारिश का क्रम अगले रविवार तक बना रह सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार का वीकेड कूल-कूल रहने की संभावना है, इस दौरान रोज बारिश भी हो सकती है। वहीं दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे। हालांकि सुबह से काफी गर्मी और उमस भरा माहौल बना हुआ था। दोपहर के बाद करीब एक बजे दिल्ली के कुछ इलाकों में अधेरा छा गया और थोड़ी ही देर में हल्की बारिश शुरू हो गई थी।

Leave a comment