Delhi Metro: टोकन के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, अब 120 दिन पहले बुक करा सकते हैं टिकट

Delhi Metro: टोकन के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, अब 120 दिन पहले बुक करा सकते हैं टिकट

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के लाखों पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। दिल्ली वालों को बेहतर ट्रैवल एक्सपीरिएंस देने और भारत सरकार के one-India- One Ticket पहल को बढ़ावा देन के लिए DMRC,IRCTC और CRIS ने हाथ मिल लिया है। इससे अब दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स IRCTC के वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स भी अब भारतीय रेलवे जैसे ट्रैवल के 120 दिन पहले तक मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं एक बार लिया हुआ टिकट कुल 4 दिन के लिए भी वैलिड रहेगा।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो ने रेल क्यूआर कोड आधारित टिकट का बीटा संस्करण शुरू किया गया है। इस दौरान आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन और डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार मौजूद रहे। इस सुविधा से यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल एप से डीएमआरसी क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकेंगे। मौजूदा समय मे दिल्ली मेट्रो की एकल यात्रा टिकट केवल यात्रा के दिन ही बुक की जा सकती हैं। लेकिन अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप से मेट्रो की टिकट यात्रा से 120 दिन पहले बुक की जा सकेगी। इसमें टिकट रद्द करने की सुविधा मिलेगी।  

गौरतलब है कि अब मेट्रो के पैसेंजर भी रेलवे की तरह 120 दिन पहले ही अपनी जर्नी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के इन टिकटों की वैलिडिटी 4 दिन के लिए होगी। जिसका मतलब है कि अगर आपने 22 जुलाई के लिए टिकट लिया तो ये 21 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक वैलिड रहने वाला है।

लॉन्च हुआ बीटा वर्जन

वहीं दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को QR कोड आधारित टिकट का बीटा वर्जन आज लॉन्च किया है। इससे दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट और मेबाइल ऐप के एंड्रॉइड वर्जन से भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसका रेगुलर वर्जन भी बहुत जल्द लॉन्च किया जाना है।

Leave a comment