Delhi News: केजरीवाल की रिहाई पर आज होगा फैसला, गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

Delhi News: केजरीवाल की रिहाई पर आज होगा फैसला, गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

नई दिल्‍ली: शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनाई होगी। ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने उच्चतम न्यायलय का दरवाजा खटखटाया था। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करेगा। बता दें कि हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का मुख्य आरोपी बताया था।

लोकसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। साथ ही केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई को अवैध बताया। 17 मई को  जस्टि‍स संजीव खन्ना और जस्‍ट‍िस दीपांकर दत्ता की दो सदस्यीय पीठ ने इस मामले में सुनवाई के बाद 17 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि केजरीवाल जमानत के लिए निचली अदालत में जाने के हकदार होंगे, भले ही सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया हो और यह पक्षकारों की दलीलों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना होगा।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी उन्होंने 1 जून तक केजरीवाल को जमानत दी थी। साथ ही उन्होंने कोर्ट के आदेश के अनुसार 2 जून को आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। जिसके बाद अगले दिन ईडी ने हाईकोर्ट का रुख किया और केजरीवाल की जमानत पर रोक लग गई।

बाहर आना मुश्किल

अगर आज सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे भी देता है। तो उनका बाहर निकलना मुश्किल है। क्योंकि 26 जून को केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। अब उन्हें सीबीआई मामले भी जमानत लेनी होगी।  

Leave a comment