दिल्ली में तेलंगाना OBC आरक्षण आज होगा प्रदर्शन, राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल

दिल्ली में तेलंगाना OBC आरक्षण आज होगा प्रदर्शन, राहुल गांधी भी  हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर तेलंगाना के ओबीसी संगठनों आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल होने वाले है। यह प्रदर्शन तेलंगाना में ओबीसी समुदाय के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू करने से संबंधित मांगों को लेकर है, जिसे तेलंगाना विधानसभा ने 17 मार्च 2025 को पारित किया था। इस विधेयक के तहत शैक्षणिक संस्थानों, नौकरियों और स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का प्रावधान है।

राहुल गांधी ने इस कदम को सामाजिक न्याय की दिशा में "क्रांतिकारी" बताते हुए तेलंगाना सरकार की सराहना की थी और देशभर में जातिगत जनगणना की वकालत की थी। प्रदर्शन के जरिए ओबीसी संगठन इस विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, ताकि इसे कानूनी चुनौतियों से बचाया जा सके। यह मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया जा रहा है, क्योंकि कुल आरक्षण 50 प्रतिशत की सीमा को पार कर 63 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों से अधिक है।

सीएम रेवंत रेड्डी भी हो सकते हैं शामिल

जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तेलंगाना में कांग्रेस के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़, सत्तारूढ़ दल के कई विधायक और मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। बीते 17 मार्च को तेलंगाना विधानसभा में दो विधेयक पारित कर पिछड़ा वर्ग आरक्षण को शैक्षणिक संस्थानों, नौकरियों और ग्रामीण एवं शहरी निकायों के चुनावों में बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का प्रावधान किया था। सूत्रों के मुताबिक, सीएम रेवंत रेड्डी भी प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।

Leave a comment