Delhi Bomb Threat: दिल्ली के DTC बस में बम की सूचना से हड़कंप, जांच में सामने आई ये चीज

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के DTC  बस में बम की सूचना से हड़कंप, जांच में सामने आई ये चीज

Delhi Bomb Threat News: शनिवार 27 जुलाई की रात दिल्ली के नांगलोई में सेंट्रल पार्क नजफगढ़ रोड पर डीटीसी क्लस्टर बस में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर आई।

दरअसल, बम कॉल पर जांच के बाद डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम ने कहा कि हमें रात 9.53 बजे एक कॉल मिली जिसमें बताया गया कि रूट नंबर 961 नजफगढ़ की क्लस्टर बस में एक संदिग्ध वस्तु मिली है। इसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच की गई। हालांकि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है। मौके पर एनएसजी की टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौजूद थीं।

सीट के नीचे हमे- बस कंडक्टर

वहीं दिल्ली पुलिस को कॉल करने वाले बस कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया कि हम नांगलोई से चले थे। तिलंगपुर कोटला में 10-12 यात्री उतरे, तभी उनकी सीट के नीचे हमने बम जैसा कुछ देखा। हमने बस रोकी और बाकी यात्रियों को नीचे उतरने के लए कहा। इसके बाद हमने 100 नंबर डायल किया, जिसके बाद सूचना पर पीसीआर पुहंची और उन्होंने बम डिफ्यूजर टीम को बुलाया।

बम की धमकी वाला कॉल

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि तार जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है। बीडीएस टीमें जांच कर रही है कि वो क्या चीज है। वहीं जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि नरेला इलाके में चंचल पार्क, बकरवाला सीएनजी पंप के पास, नांगलोई से नजफगढ़ रोड पर बम की धमकी कॉल आई थी। जिसमें रूट नंबर 961 की एक क्लस्टर बस में बम होने का संदेह जताया गया था।

Leave a comment