वर्ष 2014 के बाद पहली बार इस साल दिसंबर के आठ दिन बेहद से गंभीर ठंडे रहे हैं। सोलह साल में दूसरी बाद दिसंबर की ठंडी सितम ढा रही है।
23 दिनों में से आठ दिन बेहद से गंभीर स्तर तक ठंडे रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सर्दी अभी दिल्लीवालों को और सताएगी और इससे जल्द राहत की अभी उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 दिसंबर से दिल्ली के मौसम ने बेहद सर्द दिनों में प्रवेश किया था। हालांकि 15 और 21 दिसंबर को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 और 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। बाकी दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5-10 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया है।
Leave a comment