
RR VS CSK: आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी निराश दिखाई दिए।
टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बना दिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 170 रन ही बना सका। इस हार को लेकर कप्तान धोनी ने कहा कि राजस्थान का स्कोर हमारी उम्मीद से थोड़ा अधिक था। पहले 6 ओवरों में हमने अधिक रन दे दिए, लेकिन बीच के ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने वापसी की। शुरूआती ओवरों में इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी आसान था।
पिच को लेकर कप्तान धोनी ने कहा कि इस पिच पर 200 का स्कोर काफी ज्यादा था। पहले 6 ओवरों में हम तेजी से रन हीं बना सके। मुझे लगता है कि पथिराना ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और स्कोरकार्ड से आप उसकी गेंदबाजी का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। इसके साथ उन्होंने यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी का काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ शानदार तरीके से रन बनाए और अहम समय पर खतरा उठाते हुए बड़े शॉट खेले।
Leave a comment