
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना कहर है. वही भारत में भी कोरोना का प्रकोप का दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही 82 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं अभी देश में कोरोना के 10 लाख एक्टिव केस हैं और 39.39 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.
आपको बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 83,809 नए मरीज आए थे और देर रात को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक, देश में कुल 50,05,963 लोग कोरोना संक्रमित है. साथ ही 39,26,096 ठीक हो चुके है और 81,989 लोग जान गंवा चुके हैं.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 4263 नए मरीज सामने आए हैं और36 लोगों की मौत हुई है. साथ ही दिल्ली में अब कुल कोरोना केस सवा दो लाख को पार कर चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना संक्रमित राज्यों में से एक है. महाराष्ट्र में रोज आने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगभग 20 हजार बना हुआ है. मंगलवार को महाराष्ट्र में 20482 नए मरीज सामने आए है और 515 मरीजों की मौत हुई है.
Leave a comment