Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का संख्या 45 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 96 हजार नए मामले

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का संख्या 45 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 96 हजार नए मामले

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 96 हजार 551 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1209 लोगों की मौत हुई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख 62 हजार 415 हो गई है. इनमें से 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि, देश में एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 43 हजार 80 हो गई है और 35 लाख 42 हजार 663 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना से 41 और लोगों की मौत होने से गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,771 पहुंच गई है, जबकि इस महामारी के 3,112 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,93,175 हो गई है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 और लोगों की मौत हो गई है तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.

वहीं बिहार में पिछले 24 घंटे में 112199 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए है. देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए है. यहां पिछले 24 घंटे में 4308 नए मामले सामने आए है, जो कि एक दिन के लिहाज से राजधानी के लिए अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Leave a comment