Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 70 हजार नए केस

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 70 हजार नए केस

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं देश में अब कोरोना के केस 30 लाख को पार कर गए है. वहीं शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 70,488 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 918 लोगों की मौत भी हुई. देश में कोरोना से अब तक 56,846 लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,43,436 हो गई है. भारत में कोरोना के एक्टिव केस 7,06,138 हैं. वहीं भारत में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. यहां पर 6,71,942 केस हैं और 21,995 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए और 297 लोगों की मौत हुई.  महाराष्ट्र में कोरोना के 1,69, 516 एक्टिव केस हैं.

वहीं यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 70 लोगों की मौत हुई साथ ही पिछले 24 घंटे में 5375 नए मामले आए है. हरियाणा में शनिवार को कोरोना के 1,161 नए मरीज सामने आए है. साथ ही हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 53,290 हो गई है.

साथ ही अगर दुनिया की बात करें तो, दुनिया के 21 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है.

Leave a comment