Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकडा 47 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 78,399 नए मरीज

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकडा 47 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 78,399 नए मरीज

नई दिल्ली पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि कोविड की चपेट में आकर 78 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1114  मरीजों की मौत हुई है.

आपको बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,399 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 3,702,595 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट अब 77.88 फीसदी हैं. नए मामलों में से 58 फीसदी केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और यूपी से हैं.उत्तर प्रदेश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में ऐक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,955 हो गई है. इसके अलावा 2,33,527 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है ​जहां कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 2.7 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, 28,724 लोगों की मौत हो चुकी है और 7.15 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही झारखंड में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 550 के करीब पहुंच गई है.

Leave a comment