
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा है. देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई .
आपको बता दें कि, देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. वहीं संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है. साथ ही दुनिया में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 2 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं करीब 7 लाख 48 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई है. , पिछले 24 घंटों में 9,115 मरीज ठीक भी हो गए है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं,आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 10 हजार नए मरीज सामने आए है. कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमणके 6706 नए मरीज सामने आए है.
Leave a comment