Coronavirus Updates: देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 43.7 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 89,706 नए मामले

Coronavirus Updates: देश में कुल कोरोना मरीजों  का आंकड़ा 43.7 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 89,706 नए मामले

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 43.7 लाख पहुंच गई है. इसमें से 8,97,394 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में अभी कोरोना के 9 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, 34 लाख लोग  कोरोना से  ठीक हो चुके हैं.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.77 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.69 फीसदी है. वहीं, 20.53 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.  महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,43,772 हो गई है.  

वहीं झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 496 पहुंच गयी है. साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग को लेकर अदालत ने बड़ा फैसला दिया है, दिल्लीवासी बिना डॉक्टर की अनुमति के सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवा सकते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर डॉक्टर टेस्ट करवाने के लिए नहीं लिखते हैं तब भी लोग आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवा सकते हैं.

 

Leave a comment