
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना के के कुल मामलों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है. साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 71 हजार को क्रॉस कर गया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड के 90,633 नए केस सामने आए हैं.
आपको बता दें कि, देश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड के 90,633 नए केस सामने आए हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,973 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,019 हो गई है.बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,45,860 हो गई हैझारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत होने के बाद शनिवार को मृतक संख्या 462 पर पहुंच गई है.उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नये मामले सामने आए.
साथ ही ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 5 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 88 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
बता दें कि, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है.
Leave a comment