Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 33,87,50, पिछले 24 घंटे में आए 77,266 नए केस

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 33,87,50, पिछले 24 घंटे में आए 77,266 नए केस

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है.

आपको बता दें कि, भारत में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश में 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोग जान गंवा चुके हैं. साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में कोरोना के  अगस्त महीने के एक दिन के सर्वाधिक 1840 मामले गुरुवार को सामने आए. इसके साथ ही, शहर में कुल मामले बढ़कर 1.67 लाख से अधिक हो गए, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,369 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है.

वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7.3 लाख हो गई है. इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई है. साथ ही हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,293 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब मृतकों की संख्या 646 हो गई है जबकि मामलों की कुल संख्या 59,298 पहुंच गई है.

Leave a comment