Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 42 लाख के पार, अब तक कोरोना से हुई 71 हजार से ज्यादा मौत

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 42 लाख के पार, अब तक कोरोना से हुई 71 हजार से ज्यादा मौत

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. वही भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42 लाख के पार पहुंच गई है साथ ही कोरोने से मरने वालों की संख्या 71 हजार के करीब पहुंच गई है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू है.देश में कोरोना के कुल मामले 41 लाख को पार कर गए है.वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,633 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही पिछले 24 घंटे में 73 हजार 642 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. यह एक दिन में ठीक हुए कोरोना मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. लगातार दूसरे दिन 70 हजार से अधिक संक्रमित ठीक हुए हैं.

वहीं हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,019 हो गई है.झारखंड में कोरोना से 15 और लोगों की मौत होने के बाद शनिवार को मृतक संख्या 462 पर पहुंच गई है. उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नये मामले सामने आए.

साथ ही अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2,973 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 71 दिन में सबसे अधिक है. इसके साथ ही शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई है. वहीं कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई. दिल्ली में 20 हजार के करीब कोरोना के एक्टिव केस हैं.

वहीं जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना के 1,316 नए मामले सामने आए है तथा कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हो गई है. तेलंगाना में कोरोना  के 2,574 नए मामले सामने आए है साथ ही रविवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1,40,969 हो गई है.

दूसरी ओर तेलंगाना में 9 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या प्रदेश में 886 पर पहुंच गई.छत्तीसगढ़ में कोरोना  के 2,100 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 23,350 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.  जिसके बाद राज्य में कुल मामले 9 लाख के पार चले गए है.

Leave a comment