
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. वही भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 39 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 68.5 हजार के करीब है. साथ ही 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं और करीब 8.3 लाख केस एक्टिव हैं.
आपको बता दें कि, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 लाख को पार कर गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब नए मामलों का आंकड़ा 83 हजार पार रहा है. इससे पहले बुधवार को 83,883 नए मामले सामने आए थे. वहीं हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस से 19 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आए है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2284 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, इससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,967 हो गई है. पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,690 हो गई. वहीं संक्रमण के 1,527 नए मामले सामने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर गुरुवार को 58,515 हो गए है.
वहीं देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है.
Leave a comment