
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना कहर है.भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.अब तक 29 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से करीब 55 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही राहत की बात ये है कि, 21.5 लाख मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
आपको बता दें कि, देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 14.5 हजार नए मरीज सामने आए हैं. ये अभी तक रोजाना संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है और 24 घंटे में 326 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में साढ़े 6 लाख कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 1.5 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,215 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,57,354 पहुंच गई है. जबकि इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,257 है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 22 और लोगों की मौत हो गई है. साथ ही अभी तक इस महामारी से 1,41,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं स्वस्थ होने की दर 90.13 प्रतिशत है. इस समय राज्य में 11,271 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
Leave a comment