Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31.5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 60,975 नए मामले

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31.5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 60,975 नए मामले

नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोराना अपना कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.  भारत में कोरोना से कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31.6 लाख के पार जा चुकी है, वहीं 58.3 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं. इस समय भारत में 7 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं और 24 लाख मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना का प्रकोप हर रोज बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,67,324 हो गए हैं,रिकवरी रेट 76 फीसद के करीब और डेथ रेट 1.84 फीसद है. देश में अब तक कुल तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 सैंपल टेस्ट हुए हैं.

वहीं कल यानी कि रविवार को महाराष्ट्र में 10 हजार से अधिक केस मिले थे. महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना पीडित देशो में से एक है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में अब तक एक लाख 62 हजार 527 और महाराष्ट्र में छह लाख 93 हजार 398 संक्रमित पाए जा चुके हैं. साथ ही दिल्ली और महाराष्ट्र दोनों ही राज्य में 4,313 और 22,465 लोगों की मौत भी हो चुकी है. यूपी यानी कि उत्तर प्रदेश में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. राज्य में और 4677 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 92 हजार 382 पर पहुंच गया है. यूपी में अब तक 2,987 लोगों की कोरोना ने जान भी ले ली है.

Leave a comment