
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. यहां रोजाना करीब 95 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना मामलों की संख्या 48 लाख के पार जा चुकी है और 79 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में 83,809 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1054 लोगों की जान चली गई है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 लाख 30 हजार हो गई है. इनमें से 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 90 हजार हो गई और 38 लाख 59 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,229 नए मामलों की पहचान हुई और 26 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. दिल्ली में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,21,533 हो गया है. अभी एक्टिव मरीज 28,641 हैं और 1,88,122 लोग ठीक हो चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए है. कोरोना के 837 मामले जम्मू डिविजन और 392 मामले कश्मीर डिविजन से सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए है और 38 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए है. राज्य में अब कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,598 है, जिसमें 3,367 सक्रिय मामले, 6,137 ठीक हो चुके मामले और 77 मौतें शामिल हैं.
बता दें कि, ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस के 4,198 नए मरीजों की पहचान हुई है, वहीं 3,363 लोग रिकवर हुए, जबकि राज्य में बीते दिन कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 23,624 हैं और अब तक 3,945 मरीजों की मौत हो चुकी है.तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5,752 नए मरीजों की पहचान हुई और 5,799 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि 53 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई.
Leave a comment