
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1023 मरीजों की मौत भी हुई है. साथ ही भारत में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 33 लाख को पार कर गया है. यहां पर मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है और 7.25 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि, देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोरोना के मामले 33 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक, देशभर में 26 अगस्त तक कुल 3,85,76,510 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 9,24,998 नमूनों की जांच की गई है.
वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में बुधवार को 1693 नए मरीज सामने आए है, जो बीते डेढ़ महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 जुलाई को एक दिन में 1781 मामले दर्ज हुए थे. इसी के साथ राजधानी में रिकवरी रेट भी 90 फीसदी से नीचे आ गई है. साथ ही आंध्र प्रदेश में बुधवार को करीब 11 हजार नए मरीज सामने आए और 81 मरीजों की मौत हो गई है. कर्नाटक में साढ़े 8 हजार नए मामले सामने आए जबकि 133 लोगों की मौत हो गई. वहीं तमिनलाडु में करीब 6 हजार मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई है.
Leave a comment