
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में अब तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,58,451 पहुंच गई है. इसके अलावा 53 हजार के करीब लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. हालांकि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,28,541 पहुंच गई है, ये सभी मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि, देश में कोरोना का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है. हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है.
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है. साथ ही एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है.
साथ ही यूपी में एक महीने से रोजाना 4 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. मंगलवार को 4218 मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई के धारावी में मंगलवार को 4 संक्रमित मिले. अब यहां 2,676 मरीज हो गए हैं. पिछले 15 दिनों से इस इलाके में रोजाना 10 से कम मरीज सामने आ रहे हैं.
Leave a comment