
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 32 लाख 34 हजार 474 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इनमें से 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 7 हजार हो गई और 24 लाख 67 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
आपको बता दें कि, देश में कोरोना के केस 32 लाख को पार कर गए है. 25 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 95 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. वहींदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.
वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार को पार कर गया है, जिसमें 11 हजार 998 एक्टिव केस है. साथ ही पिछले 24 घंटे में 1155 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह अब तक 1 लाख 47 हजार 743 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को दिल्ली में 17 लोगों की मौत हो गई. इस तरह अकेले दिल्ली में अब तक 4330 लोग जान गंवा चुके हैं.
Leave a comment