
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों की सख्या में एक फिर तेजी आई है. वहीं दिल्ली सरकारी ने भी इसको लेकर पुख्ता इंतजाम कर रही है. दिल्ली सरकार कोरोना की जांच के लिए दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक को भी शामिल करने जा रही है. अभी तक दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल और डिस्पेंसरी में कोरोना की जांच हो रही थी. लेकिन अब कोरोना की जांच के लिए मोहल्ला क्लिनिक को भी शामिल किया जाएगा है.
आपको बात दें कि दिल्ली में कुल 450 मोहल्ला क्लिनिक है. दिल्ली सरकार इन सभी मोहल्ला क्लिनिक में जांच शुरू करने की योजना बना रही है. इसको लेकर गुरूवार को डीजीएचएस की तरफ से सभी सीडीएमओ को निर्देश दिया गया है. मोहल्ला क्लिनिक कोरोना की जांच रैपिड एंटीजन से की जाएगी. इसके बाद लोगों को कोरोना की जांच के लिए अब कहीं ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. लोगों को उनके घर के पास ही कोरोना की जांच कराने की सुविधा मिल जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड की जांच भी बढ़ जाएगी.
बात दें कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिकों में कोरोना की जांच के लिए एक समय निर्धरित किया गया. कोरोना की जांच के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना की जांच होगी. वहीं मोहल्ला क्लिनिक में जांच कराने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट आइसीएमआर के पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा और हर रजिस्टर्ड मरीज की जांच पर मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर को 30 रुपये, मोहल्ला क्लिनिक असिस्टेंट को 30 रुपये, फार्मासिस्ट को 15 रुपये, मल्टी टास्क वर्कर को 15 रुपये और डेटा एंट्री ऑपरेटर को 10 रुपये हर मरीज की दर से पेमेंट किया जाएगा.
Leave a comment