अखिलेश और राहुल साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी उपचुनाव! इन सीटों पर उतारे जा सकते है प्रत्याशी

अखिलेश और राहुल साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी उपचुनाव! इन सीटों पर उतारे जा सकते है प्रत्याशी

UP By-Election: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस होने वाले उपचुनाव में 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनवा लड़ेगी। यूपी कांग्रेस ने 21 तारीख को लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी बातों को अंतिम रूप दिया जाएगा। संभावना है कि सपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं।

बता दें कि इस बार प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी,कुंदरकी,गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है। इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास हैं तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं,जबकि BJP की 3 सीटें हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर सफलता

लोकसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस को यूपी में 80 में से 17 सीटें दी थी जिनमें से छह सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है। बाकी सीटों पर सपा ने अपने प्रत्‍याशी उतारे थे जिनमें 37 उसके खाते में आए। ऐसे में BJP के पास लोकसभा में बनी धारणा को तोड़कर इन उपचुनावों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का मौका है। हालांकि इन सीटों के समीकरण BJP की चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं।

Leave a comment