भारतीय टीम में टी20 कप्तान को लेकर घमासान जारी, जय शाह और गौतम गंभीर के बीच हुआ मतभेद?

भारतीय टीम में टी20 कप्तान को लेकर घमासान जारी, जय शाह और गौतम गंभीर के बीच हुआ मतभेद?

Gautam Gambhir And Jay Shah Divided Over T20 Captain: भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका में तीन मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसके अलावा खिलाड़ियों को वनडे सीरीज भी खेलना है। लेकिन इससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार भारत का अगला टी20 कप्तान कौन होगा? पूरी दुनिया की नजर इस सवाल पर ठिकी हुई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भारत के अगले टी20 कप्तान को लेकर घमासान है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और नए हेड कोच गौतम गंभीर के बीच मतभेद बताया जा रहा है।

बता दें कि सचिव जय शाह का मानना ​​है कि इस बार हार्दिक पंड्या को टी20 की कमान संभालनी चाहिए. हालांकि, गौतम गंभीर इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। गंभीर चाहते हैं कि टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाए। इसे लेकर दोनों के बीच मतभेद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगातार चोटों, ब्रेक लेने और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण गंभीर नहीं चाहते कि हार्दिक पंड्या कप्तान बनें।

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं श्रीलंका सीरीज के कप्तान

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और नए हेड कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। नए हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं है। इसका कारण हार्दिक का बीच-बीच में ब्रेक लेना, लगातार चोटिल होना और तीनों फॉर्मेट ना खेलना है।

Leave a comment