Bulldoxar Action In UP: रामपुर के मिलक में कब्रिस्तान के सामने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनीं 23 पक्की दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। दुकान तोड़े जाने का दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन मात्र आधे घंटे के अंदर दोनों जेसीबी ने सभी दुकानों मिट्टी में मिला दिया। बता दें कि नगर के तीन बत्ती चौराहे से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान की अंजुमन दारुल उलूम मार्केट थी।
उन्होंने दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान खाली करने का आदेश दिया था। सोमवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर उमामा रहमानी, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, उपजिला अधिकारी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी अपने साथ पुलिस फोर्स लेकर मार्केट पहुंचे।
सामान लेकर चले गए थे दुकानदार
नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की टीम मलबे को भरने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली और दुकान तोड़ने के लिए अपने साथ दो जेसीबी साथ लेकर पहुंची। उन्हें देखते ही दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने अधिकारियों से दुकान नहीं तोड़े जाने की गुहार लगाई। अधिकारियों ने उन्हें कुछ वक्त देकर दुकानों से अपना सामान बाहर निकालने के लिए आग्रह किया। इसके बाद दुकानदार अपनी दुकानों से सामान निकालकर उसे ठेले पर ले कर चले गए। दुकानदारों द्वारा दुकान खाली करने के बाद दोनों जेसीबी से दुकानों को तोड़ दिया गया।
दुकानदारों को दिए गए थे नोटिस
पपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने कहा कि मार्केट की दुकान सड़क की 15 फीट परिधि में बनी हुई थी। पहले भी दुकानदारों को दुकान खासी करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन दुकानदारों ने दुकान नहीं खाली की थी। कुछ दिनों पूर्व दुकानदारों को एक बार फिर से नोटिस दिए गए थे। पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई सभी 23 दुकानों को तोड़ दिया था। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी की जमीन की जद में आ रही नगर पालिका की 20 दुकानों को नोटिस जारी किया गया था।
Leave a comment