
IPL fixing: आईपीएल में मैच फिक्सिंग के बादल फिर से मंडरा रहा है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से एक सट्टेबाज ने संपर्क किया था। इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाज पैसे हार जाने के बाद सिराज से जुड़ने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पेशे से ये व्यक्ति ड्राइवर है।
न्यूज एंजेसी पीटीआई के मुताबिक इस व्यक्ति ने मोहम्मद सिराज को पैसों का लोभ दिया था। उसने सिराज से कहा कि वह टीम के अंदर की सभी बातें उसे बताएं। जिसके लिए वह सिराज को एक मोटी रकम देगा, लेकिन तेज गेंदबाद ने इस फिक्सिंग की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को दे दी है। वहीं एसीयू ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारी के मुताबिक उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले पर अधिकारी ने कहा कि 'सिराज के जानकारी देने के बाद तुरंत कार्रवाई हुई और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। बाकी जानकारी का इंतजार है।
बता दें कि आईपीएल में पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, अकिंत चव्हाण और अजीत चंदीला को भी फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Leave a comment