Champions Trophy 2025: ‘खेलना चाहते हैं तो खेलें नहीं तो...’, लाइव शो में किसपर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा?

Champions Trophy  2025: ‘खेलना चाहते हैं तो खेलें नहीं तो...’, लाइव शो में किसपर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा?

Champions Trophy  2025: अगले साल यानी साल 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफीका आयोजन पाकिस्तान में होना है क्योंकि पाकिस्तान आधिकारिक मेजबान है। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे हर तरफ खलबली मच गई है।

 दरअसल, हरभजन सिंह एक पाकिस्तानी चैनल पर लाइव शो में भड़क गए। उन्होंने कहा,, "अगर हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं, तो हम अपनी टीम नहीं भेजेंगे। आप खेलना चाहते हैं, तो खेलें, अगर नहीं खेलना चाहते हैं तो न खेलें। भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी जीवित रह सकता है। अगर आप लोग भारतीय क्रिकेट के बिना जीवित रह सकते हैं, तो इसे करें।"

इन देशों में हो सकता है इंडिया का मैच

बता दें, टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में यानी जो चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेला गया था उसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया था। वहीं अब अगले संस्करण की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल भी तैयार कर लिया है लेकिन पीसीबी के ड्राफ्ट शेड्यूल को ना ही आईसीसी ने हरी झंडी दिखाई है और ना ही BCCIने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है।

पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी इंडिया

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई जो है वो आईसीसी से उनके मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित करने के लिए बात करेगी। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इस महीने में होगा टूर्नामेंट

गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी लेकिन इंडिया ने अपने हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले थे। वहीं अब अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में होगा। ये पाकिस्तान का पहला बड़ा क्रिकेट आयोजन होगा,क्योंकि इससे पहले साल 1996 में पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

Leave a comment