"सिक्योरिटी बुलाओ, इसे तुरंत बाहर निकालो", वकील पर क्यों भड़के सीजेआई चंद्रचूड़

NEET SC Hearing: बॉलीवुड सिनेमा के एंग्री मैन सन्नी देओल की एक फिल्म “दामिनी”एक सीन के लिए काफी प्रचलित हुई थी। “तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख”, जैसा डायलॉग आखिर किसे नहीं याद होगा। हालांकि, असल जीवन में उस सीन की कोई प्रमाणिकता नहीं है। कोर्ट में वकील और जज के बीच मर्यादा को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन मंगलवार को नीट मामले पर सुनवाई के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सबको अचंभित कर दिया। दरअसल, नीट मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और वरिष्ट वकील मैथ्यूज नेदुम्पारा के बीच तीखी बहस छिड़ गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि सीजेआई ने मैथ्यूज के चुप ना होने पर सुरक्षाकर्मी बुलाने तक की बात कह डाली।

क्या हुआ था कोर्ट रुम में?

नीट मामले की सुनवाई के दौरान जब याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा अपना पक्ष रख रहे थे, तभी अचानक से  एक अन्य वकील मैथ्यूज नेदुम्पारा उठ कर अपना पक्ष रखने लगे। सीजेआई ने मैथ्यूज नेदुम्पारा को कहा कि एक बार नरेंद्र हुड्डा अपनी बात खत्म कर लें, फिर आप बोल लेना। लेकिन इसके बाद भी मैथ्यूज नेदुम्पारा लगातार बोलते रहे. उन्होंने कहा कि मैं यहां सबसे सिनियर हूं। मैथ्यूज नेदुम्पारा के द्वारा इतना बोलते ही सीजेआई ने कहा कि मैं आपको वार्निंग दे रहा हूं। आप इस तरह गैलरी में नहीं बोल सकते हैं। सीजेआई ने आगे कहा कि मैं इस कोर्च का इंचार्ज हूं। दोनों के बीच  बहस इतनी बढ़ गई कि सीजेआई ने सिक्योरिटी को बुलाने की बात कह डाली। हालांकि, ऐसी नौबत नहीं आई।

पहले भी हो चुका है विवाद

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और मैथ्यूज नेदुम्पारा के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। आज से करीब 6 महीने पहले, जब सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुनवाई चल रही थी। तब सीजेआई ने मैथ्यूज नेदुम्पारा को कहा था, “मुझपर चिल्लाओ मत, यह कोई चैपाल की बैठक नहीं है, तुम कोर्ट में हो”। मैथ्यूज नेदुम्पारा को साल 2019 में तीन महीने की जेल भी हुई थी। उन्हें जज से बहस करने के कारण सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस पर एक साल की रोक भी लगी थी।

Leave a comment