'अब भी 5817 करोड़ के गुलाबी नोट बाजारों में...', RBI की रिपोर्ट से खुला ₹2000 के नोटों का राज

'अब भी 5817 करोड़ के गुलाबी नोट बाजारों में...', RBI की रिपोर्ट से खुला ₹2000 के नोटों का राज

RBI ₹2000 Note Update: नोटबंदी के बाद जारी किए गए गुलाबी ₹2000के नोट अब इतिहास का हिस्सा बनने की कगार पर हैं, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ताजा आंकड़ों से साफ है कि लाखों लोग इन्हें अभी भी अपने पास दबाए बैठे हैं। 31अक्टूबर 2025तक सर्कुलेशन में ₹5817करोड़ मूल्य के ₹2000के नोट अभी बाकी हैं, जो कुल ₹3.56लाख करोड़ के मुकाबले महज 1.63%हैं। RBI ने स्पष्ट किया है कि ये नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं, लेकिन वापसी की प्रक्रिया अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी।

RBI ने ₹2000के नोट पर दिया बड़ा अपडेट

दरअसल, RBI ने 01नवंबर को जारी स्टेटमेंट में बताया कि 19मई 2023को ₹2000नोटों की वापसी की घोषणा के समय सर्कुलेशन में ₹3.56लाख करोड़ के नोट थे। अब, 31अक्टूबर 2025तक यह आंकड़ा घटकर ₹5817करोड़ रह गया है। यानी 98.37%नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। यह प्रक्रिया 2016की नोटबंदी के बाद कैश की कमी पूरी करने के लिए जारी किए गए इन हाई-वैल्यू नोटों को साफ-सुथरी करेंसी पॉलिसी के तहत सर्कुलेशन से हटाने का हिस्सा थी।

RBI के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने कहा '₹2000नोटों का उद्देश्य पूरा हो चुका है। ज्यादातर नोट लौट चुके हैं, लेकिन बाकी वाले लीगल टेंडर बने रहेंगे। लोग इन्हें RBI के 19इश्यू ऑफिस या इंडिया पोस्ट के जरिए जमा कर सकते हैं।' यह अपडेट RBI की मासिक करेंसी डायनामिक्स रिपोर्ट का हिस्सा है, जो दिखाती है कि डिजिटल पेमेंट्स बढ़ने से हाई-डेनॉमिनेशन नोटों की जरूरत कम हो गई है।

एक्सचेंज कैसे करें?

RBI ने स्पष्ट किया कि कोई नई डेडलाइन नहीं है—लोग कभी भी जमा कर सकते हैं। प्रक्रिया सरल है -

  1. RBI के 19इश्यू ऑफिस:ID प्रूफ (आधार/पासपोर्ट) के साथ जाएं। प्रति विजिट ₹20,000तक एक्सचेंज।
  2. इंडिया पोस्ट:नोटों को रजिस्टर्ड पोस्ट से RBI को भेजें, फॉर्म भरें।
  3. डिपॉजिट:बैंक अकाउंट में क्रेडिट होगा, लेकिन बड़े अमाउंट पर टैक्स नोटिस आ सकता है।

Leave a comment