जनरल डिब्बे में अब सफर करना होगा आसान, मिलेगी सीट से लेकर खाने तक की सारी सुविधा

जनरल डिब्बे में अब सफर करना होगा आसान, मिलेगी सीट से लेकर खाने तक की सारी सुविधा

Railway: रेल का सफर ज्यादातर लोगों को पसंद आता है क्योंकि इसमें एक समय की बचत होती है और दूसरी पैसे भी कम लगते है। रेलने बोर्ड ने रेल के अलग-अलग बोगी को अलग-अलग कैटगरी में बांटा गया है। जिसमें एसी, नॉन एसी और जरनल बोगी शामिल है। एसी और नॉन एसी में आप लोगों को पैसे थोड़े ज्यादा चुकाने पड़ते है लेकिन आप आराम से सीट पर बैठकर या लेट कर सफर कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ जरनल बोगी में देखने को मिलती है।

वहीं कई जरनल बोगी में लोगों की भीड़ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। क्योंकि इस बोगी में एक तो टिकट कम पैसों की होती है और दूसरा अगर आपके पास टिकट नहीं है तो भी आप सफर कर सकते है, हालांकि अगर टीटी को टिकट ना दिखाने पर आपको जुर्माना भी देना पड़ जाता है। दूसरी और इस डिब्बे में सीट उन लोगों को ही मिलती है जो भागदौड पर आगे हो। लेकिन इस बीच रेलवे बोर्ड ने जरनल डिब्बे वालों को एक नई सुविधा देने जा रही है। जिससे आपको सफर करना और आसान हो जाएगा।

रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा

दरअसल रेलवे बोर्ड में सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास) जया वर्मा सिन्हा द्वारा लिखे गए इस पत्र में रेलवे जोन के महाप्रबंधकों से ट्रेनों में, खासकर साधारण कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है। इतना ही नहीं सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के प्रत्येक स्टॉपेज पर अनारक्षित कोचों के पास किफायती भोजन, पीने का पानी और वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्धारित स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे की तरफ से अब अनारक्षित जनरल टिकट बुकिंग करने के लिए एक ऐप की शुरुआत की गई है। इसके लिए आपको एक ऐप को डाउनलोड करना होगा।

Leave a comment