भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट, निवेशकों को दो दिन में हुआ 5 लाख करोड़ का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट, निवेशकों को दो दिन में हुआ 5 लाख करोड़ का नुकसान

Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। BSISensex 465.75अंक (0.55%) की गिरावट के साथ 83,938.71पर बंद हुआ, जबकि Nifty 155.75अंक (0.60%) टूटकर 25,722.10पर रहा। बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला, बैंक Nifty 254अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को भी बाजार में यही दबाव दिखाई दिया था।

कौन से शेयर सबसे ज्यादा पीछे रहे

निफ्टी पैक में एनटीपीसी, इटर्नल, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, सिप्ला और इंटरग्लोब एविएशन प्रमुख पिछड़ने वाले शेयर रहे, जिनमें लगभग 2%तक की गिरावट आई। बीएसई के टॉप 30शेयरों में केवल 5शेयरों में तेजी रही, सबसे ज्यादा उछाल BEL के शेयर में देखने को मिला। 25शेयरों में गिरावट रही, जिनमें जोमैटो के शेयर में करीब 3.5%की सबसे ज्यादा कमी आई।

शेयर बाजार में लगातार गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ। बुधवार को निवेशकों का 3लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि गुरुवार और शुक्रवार मिलाकर करीब 2लाख करोड़ रुपये और डूब गए। इसके चलते निवेशकों की कुल वैल्यूवेशन में भारी गिरावट आई है।

गिरावट के पीछे के कारण

विश्लेषकों के अनुसार, एफआईआई ने गुरुवार को 3,077.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो बुधवार के 2,540.16 करोड़ रुपये के विक्रय के बाद लगातार शुद्ध बिकवाली का संकेत है। एशियाई बाजारों में कमजोरी और चीन-जापान से मिले नकारात्मक संकेतों का भी असर पड़ा। इसके अलावा, सेबी के नए नियम के तहत बैंक Nifty में घटकों की संख्या बढ़ाने का निर्णय बैंकिंग शेयरों पर दबाव बनाता है। इस दौरान बधन बैंक के शेयर में 8%, Maharashtra Scooters में 7%, शेयर इंडिया में 6.41% और अपार इंडस्ट्रीज में 6% से अधिक गिरावट दर्ज हुई।

Leave a comment