
Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, सोने की कीमत प्रति 10ग्राम एक लाख रुपये पार हो गई है। घरेलू मार्केट की बात करें तो सोने का कीमत मेकिंग चार्ज और GST के साथ 1,00,000रुपये तक पहुंच गई है। आसान शब्दों में कहे तो भारत में सोने की कीमत एक लाख रुपये जीएसटी को लगाकर हो गई है।
सोने के दाम में फिर दिखी तेजी
बता दें, मंगलवार को सोने के दाम में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई। 5जून की एक्सपायरी वाला गोल्ड 98,551रुपये प्रति 10ग्राम के लेवल पर खुला। जिसके बाद एकदम से उछाल देखने को मिला। सोना 99,178रुपये प्रति 10ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर जा पहुंचा। मालूम हो कि सोने की कीमत दो दिनों के हिसाब से 3,924रुपये बढ़ा। दूसरी तरफ, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों पर नजर डालें तो सोना 3,475डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। जानकारों की मानें तो यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
दिल्ली में सोना पहुंचा 1लाख के पार
वहीं, सोने की बढ़ती कीमतों पर बात करते हुए दिल्ली के ऑल बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में सोना महंगा हो गया है। सोमवार शाम को दिल्ली में सोना जीएसटी के साथ प्रति 10ग्राम एक लाख रुपये से ज्यादा में बिक रहा था।
उन्होंने आगे बताया कि इसी साल जनवरी में सोने की कीमत में 30%का इजाफा हुआ था। वहीं, 8अप्रैल को सोने की कीमत 2982डॉलर थी। जानकारों ने बताया कि ये कीमत सबसे कम थी। लेकिन 8अप्रैल से लेकर अब तक सोने की कीमतों में 14.5%की तेजी आई है।
सोना खरीदने पर देना होता है GST
लेकिन अब सवाल ये उठता है कि दिल्ली में अचानक सोने की कीमतों में इतना इजापा कैसे हुआ? कैसे सोने की कीमत एक लाख पार हो गई। दरअसल, दिल्ली में बीते सोमवार को सोने की कीमत 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी। जिसके चलते सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकने लगा। लेकिन आपको बता दें, सोना खरीदने पर ग्राहकों को 3 फीसदी जीएसटी देना होता है। वहीं, अब आप 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना खरीदेंगे तो आपको 3 फीसदी जीएसटी यानी 2994 रुपये के साथ सोना खरीदना होगा। इस प्रकार 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02,794 रुपये हो जाती है। यानी आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको एक लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा करना होगा।
Leave a comment