
TamilNadu Govt. Melt 1000 KG Gold Of Hindu Temple: तमिलनाडु सरकार ने राज्य के 21 बड़े मंदिरों से लगभग 1,000 किलोग्राम सोना इकट्ठा किया है। इस सोने को गलाकर उसे 24 कैरेट के गोल्ड बारमें बदला गया है। फिर इन गोल्ड बार को सरकारी बैंकों में जमा किया गया है, जिससे सरकार को हर साल करोड़ों रुपये का फायदा होगा।
बता दें कि,इसकी जानकारी खुद तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ विभाग के मंत्री पी. के. शेखर बाबू ने विधानसभा में दी। उन्होंने बताया कि ये गोल्ड बार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में रखे गए हैं। इससे हर साल करीब 17.81 करोड़ रुपये का ब्याज मिलेगा। यह पैसा मंदिरों की मरम्मत, देखरेख और विकास में खर्च किया जाएगा।
सरकार ने बेकार पड़े सोने को बना दिया कमाई का साधन
मंदिरों में चढ़ाए गए सोने को गोल्ड इनवेस्टमेंट योजना के तहत गलाकर साफ 24 कैरेट गोल्ड बार में बदला गया। इसके बाद इन्हें मुंबई में सरकारी संस्था से जांच करवाकर बैंक में जमा किया गया। इस कदम से पहले जो सोना सिर्फ पड़ा रहता था, वह अब हर साल कमाई का जरिया बन गया है।
समयपुरम मंदिर ने दिया सबसे ज्यादा सोना
सरकार ने बताया कि इन 21 मंदिरों में से सबसे ज्यादा सोना तिरुचिरापल्ली जिले के समयपुरम में स्थित अरुलमिगु मारियम्मन मंदिर ने दिया है। इस मंदिर ने अकेले ही 424.26 किलोग्राम सोना दिया, जो कुल जमा किए गए सोने का लगभग 45% हिस्सा है।
पुरानी और बेकार चांदी भी बनी फायदेमंद
मंत्री ने यह भी बताया कि मंदिरों में वर्षों से रखी पुरानी और काम में नहीं आ रही चांदी को भी इकट्ठा किया गया। सरकार की मंजूरी के बाद कुछ निजी कंपनियों ने इस चांदी को गलाया। चांदी को भी बार में बदलकर बैंक में जमा किया गया है। इस काम की देखरेख तीन रिटायर्ड जजों की एक विशेष समिति कर रही है।
10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अब कमा रही है पैसा
सरकार के मुताबिक, अब तक 21 मंदिरों से करीब 10,74,123 ग्राम यानी लगभग 1,074 किलोग्राम शुद्ध सोना इकट्ठा किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 10,419 करोड़ रुपये है। इस सोने को बैंक में जमा कर सरकार हर साल करीब 18 करोड़ रुपये का ब्याज कमाएगी। यह रकम पूरी तरह मंदिरों के आधुनिकीकरण, साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ाने में खर्च की जाएगी।
Leave a comment