
India Trade Ban: भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले किसी भी प्रकार के सामान के आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध सीधे और किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से होने वाले सभी आयातों पर भी लागू होगा। वाणिज्य मंत्रालय ने 2मई को एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। यह फैसला विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023में संशोधन करके लिया गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नीति में एक नया खंड जोड़ा गया है — "पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध"। इसके अनुसार, पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का माल, चाहे वह स्वतंत्र रूप से आयात करने योग्य हो या किसी विशेष अनुमति के तहत आता हो, अब भारत में नहीं आ सकेगा।
22अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारत का जवाब
यह प्रतिबंध 22अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगाया गया है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
पाकिस्तान पर बढ़ रहा अंतरराष्ट्रीय दबाव
भारत की ओर से सिंधु जल संधि की समीक्षा और अब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान की ओर से तीखी बयानबाजी की जा रही है। जब इससे बात नहीं बनी, तो पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहानुभूति जुटाने की कोशिश की। संयुक्त राष्ट्र में उसके प्रतिनिधि ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन भारत ने भी स्पष्ट रूप से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करना शुरू कर दिया है।
भारत की बहुआयामी रणनीति
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूरोपीय संघ की विदेश मंत्री से मुलाकात कर पाकिस्तान की भूमिका को विस्तार से समझाया। भारत अब केवल सैन्य प्रतिक्रिया तक सीमित नहीं रहकर, कूटनीतिक, आर्थिक और वैश्विक मंचों पर भी पाकिस्तान को जवाब दे रहा है। यह दिखाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अब हर मोर्चे पर रणनीतिक रूप से सक्रिय हो गया है।
Leave a comment