Farmer Protest 2.0: किसान आंदोलन से होगा हर रोज 500 करोड़ का नुकसान! इन सभी चीजों के बढ़ेंगे दाम

Farmer Protest 2.0: किसान आंदोलन से होगा हर रोज 500 करोड़ का नुकसान! इन सभी चीजों के बढ़ेंगे दाम

Farmer Protest 2.0: फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा से किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। 20 हजार से ज्यादा किसानों के जमावड़े को देखते हुए सुरक्षा बलों ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी की सीमाएं सील कर दी हैं। दिल्ली समेत हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, किसान आंदोलन के कारण परिवहन प्रभावित होने से देश के बाजार को हर दिन हजारों करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है। ऐसे में अगर कोई समाधान नहीं निकला तो अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान होने का डर है।

बता दें, पंजाब और उसके रास्ते दिल्ली आने वाले सैकड़ों ट्रक सड़कों पर फंसे हुए हैं। 9 फरवरी को जालंधर से निकले ट्रक अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचे हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियनों का कहना है कि अगर किसान सड़क पर उतरे तो हर दिन 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है।

कीमतों पर दिखेगा असर

दिल्ली में पंजाब, उत्तर-पूर्व हरियाणा, हिमाचल और जम्मू कश्मीर से बड़ी संख्या में फलों और सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। पंजाब में किसानों के मार्च के बीच फलों और सब्जियों को दिल्ली पहुंचने में वक्त लग रहा है। ट्रकों को बहुत यात्रा करनी पड़ती है।अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले तीन से चार दिनों में फलों और सब्जियों की कीमतों पर असर पड़ेगा, क्योंकि ट्रांसपोर्टर माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। जाहिर है जब रूट लंबा हो जाएगा तो वे मालभाड़ा बढ़ाएंगे, जिससे कीमतें भी बढ़ेंगी।

पिछले आंदोलन में हर दिन 3500 करोड़ रुपये का हुआ था नुकसान

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) ने आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि करीब 378 दिनों तक चले आंदोलन से करीब 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जबकि अकेले उत्तर मध्य रेलवे को 2200 करोड़ रुपये की कमाई का घाटा हुआ।

16फरवरी को 25से 30हजार करोड़ रुपये का नुकसान

संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। ऐसे में 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। सीआईआई के एक अनुमान के मुताबिक दिसंबर 2020 में एक दिन के भारत बंद से अर्थव्यवस्था को 25 से 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है। फिर चाहे भारत बंद किसी राजनीतिक दल या किसान संगठन द्वारा बुलाया गया हो।

Leave a comment