
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 23 जुलाई 2024 को आम बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं। साथ ही इस बजट में आम जनता के साथ किसानों को भी कई फायदे मिल सकते हैं। किसानों को बजट से क्या फायदे मिल सकते हैं? अगर इस की बात करें तो सबसे पहले जिक्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उसका आता है। सरकार इस बजट में इस योजना के तहत राशि में इजाफा कर सकती है।
बता दें कि सरकार द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 मिलते हैं। पिछले महीने सरकार ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। आपको बता दें कि फिलहाल किसानों के खाते में 2000 रुपये किस्त के तौर पर दिए जा रहे हैं। अब किसान योजना की किस्त राशि में संशोधन का इंतजार है. विशेषज्ञों ने पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 6000 रुपये की राशि को भी बढ़ाकर 8000 रुपये करने की डिमांड कर दी है।
कर्ज को किया जा सकता है माफ
कुछ समय पहले तेलंगाना सरकार ने किसानों का कर्ज माफ को लेकर प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद महाराष्ट्र, झारखंड और पंजाब की सरकारों ने भी कर्ज माफी को लेकर अपील की थी। ऐसे में उम्मीद है कि बजट में कर्ज माफी को लेकर कोई बड़ा एलान हो सकता है। हालांकि, कर्ज माफी हो जाने के बाद भी किसानों की इनकम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार कई एलान कर सकती है।
नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
वहीं देश में हर सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन एग्रीकल्चर सेक्टर में अभी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादा नहीं हो रहा है। बजट में एग्री सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी को लेकर कई एलान होने की उम्मीद है। किसानों को उम्मीद है कि सरकार एग्री-सेक्टर मे ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए नए प्रोग्राम शुरू कर सकती है।
Leave a comment